निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, 100 का जांचा स्वास्थ्य

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

देश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह न मनाकर इसे पूरे एक माह तक मनाया जा रहा है। इसके चलते मंडी जिला परिवहन विभाग कार्यक्रम को सफल बनाने के लगातार प्रयासरत हैं। इसके तहत परिवहन विभाग मंडी ने सुंदरनगर शहर के बस अड्डे में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभाग द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच के लिए शिविर का आयोजन कर लगभग 100 चालक परिचालकों का स्वास्थ्य जांचा गया। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

  • परिवहन विभाग ने सुंदरनगर शहर के बस अड्डे में किया जागरूकता कार्यक्रम
  • ओवरलोडिंग न करने बारे भी किया वाहन चालकाें से आग्रह

कार्यक्रम में आरटीओ मंडी संजीत सिंह और एआरटीओ कोमल ठाकुर ने एचआरटीसी, प्राईवेट बस, टैक्सी और ऑटो के मौजूद चालकों व सह चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी व सड़क हादसों को कम करने के लिए कई प्रकार के टिप्स भी दिए। इस अवसर पर परिवहन विभाग मंडी के चालकों को बसों में ओवरलोडिंग न करने व गति पर पूरी तरह से नियंत्रण रखने के बारे में चालकों को जागरूक किया गया। आरटीओ मंडी संजीत सिंह ने कहा कि हर वर्ष सड़क दुर्घटना में बहुत लोगों की जान चली जाती है।

इसे ही कम करने के लिए इस प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं, जहां पर आम लोगों के साथ-साथ सरकारी व गैर सरकारी वाहन चालकों व मालिकों आदि को भी सड़क सुरक्षा के बारे में सभी प्रकार की जानकारी मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि लोग यातायात नियमों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करें। सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि परिवहन विभाग मंडी के द्वारा सुंदरनगर में चालक व परिचालकों के लिए निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ प्राइवेट बस चालक व परिचालक और ट्रक यूनियन के चालकों परिचालकों की स्वास्थ्य की जांच भी हो रही है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग की इस प्रकार की पहल सराहनीय है। उन्होंने सभी लोगों से यातायात नियमों की पालना करने की भी अपील की है।