तहसील में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, तो बैंक में हुआ पालन

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

तहसील परिसर फतेहपुर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां खूब उड़ती हुई बुधवार को भी नजर आईं। जब तहसील में काम करबाने पहुंचे युबा एक -दूसरे से चिपक कर खड़े अपने कागजात मिलने की उम्मीद बनाये हुए थे। इतना ही नहीं कुछ युवा तो बिना मास्क पहने भी भीड़ का हिस्सा बने रहे। वहीं, युवाओं की इतनी बड़ी लापरवाही कहीं क्षेत्रवासियों के लिए आफत न बन जाएं, इसके लिए गहन चिंतन करने की भी आवश्यकता लगती है।

इतना ही नहीं कुछ एक वकिलों के चैंबर में भी लोग एक-दूसरे से चिपक कर खड़े या बैठे देखे गए। बुद्धिजीवि वर्ग ने सरकार से गुहार लगाई है कि कोविड-19 काल दौरान बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश प्रशासन को दें। साथ ही जिस परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना होती है, उस अधिकारी से भी जबावतलबी करें। वहीं, नायब तहसीलदार फतेहपुर सुशील कुमार ने कहा उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पज़लन करवाने के लिए एक कर्मी की ड्यूटी लगाई हुई है फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं, तो वहीं बैंक के बाहर लोगों द्वारा इसका पालन किया गया।