अवैध कब्जा धारकों पर चला पीला पंजा

शक्ति प्रसाद। सलूणी

लोक निर्माण सलूणी ने एक बार फिर सड़क के किनारे अवैध कब्जाधारकों पर पीला पंजा चलाया । विभाग की कार्रवाई के प्रति लोगों ने हंगामा मचाया । लोक निर्माण की अवैध कब्जे में जुटी कनिष्ठ अभियंता व कर्मचारियों का लोगों ने घेरा किया । सहायक अभियंता के स्वयं मौके पर जाकर लोगों को समझने के बाद मामला शांत हुआ।

 

मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण मंडल सलूणी के अधीन लंगेरा सलूणी गोली सड़क पर कैंथली के पास एक पंचायत के उपप्रधान व एक अन्य व्यक्ति ने सड़क के किनारे भूमि पर अवैध कब्जा कर लेंटर का निर्माण किया था । जिस पर संबंधित क्षेत्र के लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता व उपमंडल कार्यालय की ओर से सहायक अभियंता ने उन्हें कई बार नोटिस दिए । लेकिन अवैध कब्जाधारकों ने अवैध कब्जा हटाना तो दूर की बात विभाग के नोटिस का जवाब देना मुनासिब नहीं समझा । आखिरकार लोक निर्माण विभाग को मजबूर होकर सड़क के किनारे अवैध कब्जा धारकों द्वारा किए कब्जों को उखाड़ने के लिए कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार व पुलिस थाना प्रभारी सुरिंदर कुमार के नेतृत्व में जेसीबी के पीले पंजे से लेंटर को उखाड़ फैंका ।

  • सहायक अभियंता ने मामला किया शांत

अवैध कब्जे में जुटे कनिष्ठ अभियंता व कर्मचारियों को लोगों द्वारा घेर लिया गया। जैसी ही कनिष्ठ अभियंता व कर्मचारियों को लोगों द्वारा घेरने की सूचना मिली तो उपमंडल कार्यालय में कार्य कर रहे सहायक अभियंता शैलेश राणा कार्य को छोड़ कर तुरन्त मौके पर जाना पड़ा और मौके पर पहुंचकर लोगों को समझने के बाद मामला शांत किया।

  • सालों से सड़क किनारे अवैध कब्जा कर बैठे लोग

विधित रहे कि अभी हाल ही में बीते सप्ताह लोक निर्माण ने लंगेरा सलूणी बाथरी सड़क पर मैडा बाजार में सड़क किनारे बने खोखों को उखाड़ने के साथ सड़क पर बने अवैध कब्जों को उखाड़ने के लिए अभियान चलाया है।  लंगेरा सलूणी बाथरी सहित अन्य सड़कों पर कई सालों से सड़क के किनारे सैकड़ों अवैध कब्जा कर बैठे हैं । मगर विभाग इन अवैध कब्जाधारियों से कब्जे हटाने के बजाए गहरी नींद सोया रहा लेकिन कहते हैं कि देर आए दरुस्त आए कहावत के समान काम विभाग ने अवैध कब्जों को उखाड़ने किए अब देखना है कि विभाग एक समान कार्यवाही करते हुए सड़क के किनारे सभी अवैध कब्जे को हटाने में कामयाब होता है या फिर यह करवा सिर्फ यह कार्रवाई खाना पूर्ति तक सीमित रहती है।