उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में आज यूकेजी और एलकेजी के बीच सॉफ्टबॉल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। 5 ओवर का मैच स्कूल के नन्हे-मुन्हे विद्यार्थियों की प्रतिभा को उकेरना था। सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। 5 ओवर के मैच में यू के जी 15 रन बनाए और एल के जी ने 11 रन बना कर 4 रन से हार गए। मैन ऑफ द मैच रियांश कक्षा एल के जी बेस्ट बॉलर नक्श को दिया गया।
यह भी पढ़ेंः रोजगार का सुनहरा मौका, 200 पदों के लिए होगा साक्षात्कार
इस मैच का आयोजन स्कूल के फिजिकल एजुकेशन के अध्यापक कुलभूषण ने करवाया। प्रधानाचार्या एकता ने बताया कि मैच का आयोजन करने का उद्देश्य विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास करवाना है। स्कूल में इस तरह की गतिविधियों का आयोजन होता रहता है ताकि एक विद्यार्थी का सम्पूर्ण विकास हो सके।