सोलन कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ निकाली रोष रैली

उज्जवल हिमाचल। सोलन

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार सोलन निर्वाचन क्षेत्र कांग्रेस कमेटी द्वारा महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरण अभियान के तहत आज एक पदयात्रा शुरू की गई। पदयात्रा में कॉंग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं हिमाचल प्रदेश कॉंग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री कर्नल डॉ धनीराम शांडिल की अगवाई में पदयात्रा रेस्ट हाउस सोलन से शुरू होकर और मॉल रोड बाजार से होते हुए देहूंघाट में समापत हुई।

रैली के माध्यम से कोंग्रेस कार्यकर्ताओ व नेताओ ने लोगो को केंद्र व प्रदेश सरकार की दोहरी नीतियों, महंगाई के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की दोहरी नीतियों को जान चुकी है जिसका खामियाजा भाजपा को आने वाले 2022 के चुनावों में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल पड़ी है और लोग कांग्रेस को चुनने का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा की केंद्र व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है आप यहां पर नहीं इंजन की सरकार बनेगी।