LIVE: सोलन में नप के सफाई कर्मचारियों का हंगामा

उज्जवल हिमाचल। सोलन

बैनर हटाने गई नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों पर हमले के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है।
बदमाशों के हमले के बाद 200 से अधिक नगर परिषद कर्मचारियों ने सोलन पुराना उपायुक्त चौक पर धरना प्रदर्शन कर दिया और कूड़े की गाडिय़ों को सडक़ खड़ा कर चक्का जाम कर दिया। पुलिस और प्रशासन के लोग कर्मचारियों को समझाने में लगे हुए है। कर्मियों के कहना है कि हमारी जान की क्या कोई कीमत नहीं है। ऐसे में नगर परिषद को हमारी सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए। इसके साथ ही जिन लोगों ने उनपर हमला करने का प्रयास किया है उन्हें माफी मांगनी होगी, अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वह काम पर वापस नहीं लौटेंगे।

मारपीट के बाद धरने पर बैठे, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

सफाई कर्मचारी राजू ने बताया कि वह शहर के कुछ हिस्सों में पोस्टर ओर बैनर हटा रहे थे, इसी दौरान कुछ बदमाश चार पांच गाडिय़ों में हॉकी ओर बेसबॉल के डंडे लेकर आये और उनके साथ बदमाशी करने लगे। इसके बाद सभी कर्मचारी एकत्रित हो गए और सभी सदर पुलिस थाना सोलन पहुंच गए। सभी ने यहां अपनी बात रखने का प्रयास किया, लेकिन उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया।

इसके बाद सभी कर्मचारी नाराज होकर पुराना डीसी ऑफिस परिसर के बाहर सडक़ पर धरना करने बैठ गए। इसके साथ ही सडक़ पर नगर परिषद के वाहनों को भी खड़ा कर दिया। इससे अब शहर में जाम की स्थिति बनी हुई है। मौके पर सदर पुलिस थाना के प्रभारी डीएस नेगी पहुंचे हैं और स्थिति को काबू करने का प्रयास कर रहे हैं।