नशे के नाश के लिए सोलन के सभी वार्ड होंगे तीसरी आंख के पहरे में

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन

नशे के नाश के लिए नगरनिगम सोलन अब सख्त हो गई है। इसके लिए नगरनिगम ने सोलन में विशेष बैठक का आयोजन किया जिसमें पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे । बैठक में सोलन की सुरक्षा के लिए चर्चा की गई। बैठक में निष्कर्ष निकला कि सोलन नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले सभी वार्डो में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे ताकि नशेड़ियों को पकडा जा सके।

वहीं, इस से महिला सुरक्षा भी होगा । पुलिस विभाग इसका सर्वे कर रही है व जल्द ही अब सोलन नगरनिगम के वार्ड सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे। वार्ड पार्षद कैमरे लगाने के पक्ष में लम्बे समय से बाते कर रहे थे जिसे आज मंजूरी मिल गई है।

नगरनिगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने बताया कि 90 के करीब कैमरे सोलन नगरनिगम के वार्डो में लगाये जायेगे । उन्होंने कहा कि इस नशे के बढ़ते चलन पर नकेल लगेगी साथ ही महिलाओं को भी अपने वार्ड में सुरक्षा मिलेगी । उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग सर्वे कर रहा है पुलिस की मदद से यह कैमरे लगाये जाएंगें।