आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 20-25 दिसंबर तक मनाया जाएगा सुशासन सप्ताह: डीसी

उज्जवल हिमाचल। ऊना

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 20 से 25 दिसंबर तक ऊना जिला में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज इस संबंध में बुलाई गई एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह कार्यक्रम प्री-जनमंच की तर्ज़ पर आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है तथा केंद्र व प्रदेश सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करना है।

राघव शर्मा ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत ई-श्रम, ई-पोर्टल, हिमकेयर, आधार जैसी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा तथा पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सभी विभाग विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी मुहैया करवाएंगे, ताकि पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का पूर्ण लाभ उठा सके।

डीसी ने जिला के समस्त उमंडलाधिकारियों को इस संबंध में लगाए जाने वाले शिविरों की सूची शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार व बीडीओ को आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कैंपों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल, एसडीएम हरोली विकास शर्मा, एसडीएम गगरेट विनय मोदी, पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।