सैनिकों का युवाओं से आग्रह, नशे की चपेट से बचें

कार्तिक। बैजनाथ

74वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आज ग्राम पंचायत कंदराल के गांव सुहडू के राज प्रा.पा. सुहडू के प्रांगण में पंचायत के भूतपूर्व सैनिकों व वर्तमान में सेवारत जवानों व छोटे बच्चों के साथ आजादी दिवस को मनाया गया। इस मौके पर देश के लिए कुर्बान हुए वीर जवानों की शहादत को याद किया गया और प्रण लिया गया की देश की सेवा के लिए हम सब सदैव तत्पर हैं। सैनिकों ने युवाओं से आग्रह किया की वह देश सेवा के लिए अपना अमूल्य योगदान दे व नशे जैसी बीमारी की चपेट से बचें।

इस अवसर पर भुतपूर्व सैनिक सकतर चंद, माधो राम, जगदीश चंद, नरेश कपूर, देश राज, रोशन लाल, इंद्र सिंह व वर्तमान में सेवारत जवान चेन सिंह, त्रिलोक सिंह, रवि सिंह व गांव के युवा साथी कमलेश ठाकुर, रविंदर राव, प्रिया कपूर, मीनाक्षी कपूर, कुशल देव, शंकर, विजय सागर, जगदीश, सन्नी, रश्मी, राजू, अलकेश, बबलू, अनिल, नीलू, सिल्लू, गोविंद, सरवन, संसार चंद, कृष्ण, प्यार चंद, विक्रम, अरविंद, अजीत, विपिन कुमार व विवान राव आदि मौजूद रहे।