थोड़ी राहत, हिमाचल में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट, इस जिले में इतने एक्टिव केस

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में कमी आ रही है। हालांकि बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से आठ लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 1714 नए पाजिटिव केस आए, जबकि 2005 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। शिमला, कांगड़ा व चंबा में दो-दो, ऊना व कुल्लू में एक-एक संक्रमित की मौत हुई। प्रदेश में अब तक 3969 संक्रमितों की मौत हुई है। संक्रमण दर 15.53 प्रतिशत दर्ज की गई है। एक्टिव केस 9453 रह गए हैं।

शिमला 402, कांगड़ा में 349, मंडी में 224, हमीरपुर में 163, सोलन में 144, बिलासपुर में 111, ऊना में 101, सिरमौर में 82, चंबा में 63, कुल्लू में 51, किन्नौर में 20 और लाहुल स्पीति में चार नए मामले आए हैं। कांगड़ा में 1658, शिमला में 1254, मंडी में 1247, सोलन में 1153, ऊना में 907, हमीरपुर में 861, सिरमौर में 824, बिलासपुर में 676, कुल्लू में 373, चंबा में 270, किन्नौर में 203 व लाहुल स्पीति में 27 एक्टिव केस हो गए हैं। उधर, मंडी जिले में एसएचओ पद्धर व नेरचौक मेडिकल कालेज के दो डाक्टर भी संक्रमित पाए गए हैं। ऊना जिला में अब रविवार को भी बाजार खुले रहेंगे।