यूट्यूब पर रिलीज हुआ युवा गायक “अपणा ग्रां” पहाड़ी गाना

तलविंदर सिंह। बनीखेत

जिला चंबा के उभरते युवा गायक “पहाड़ी टोपी” फेम अंकित शांडिल्य का “अपणा ग्रां” पहाड़ी गाना यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। रिलीज होने से युवा लोग खास तौर से इस गीत को खूब पसंद कर रहे हैं। अंकित शांडिल्य ने इस गीत को अपने सुरों से पिरोया है। वहीं, मशहूर संगीतकार परमजीत पम्मी ने इसे मधुर संगीत से सजाया है और इशान भाटिया गाने के गीतकार हैं। वीडियो में खुबसुरत अभिनय की भूमिका में अवराज और स्वाति शर्मा नजर आ रहे हैं।

वीडियो का फिल्मांकन अरविंद कुमार ने पर्यटन स्थल जोत, खजियार और पोंग डैम में बड़ी ही खूबसूरती से किया है। वीडियो में चंबा के रहने वाले युवक और चंडीगढ़ की लड़की की जीवन शैली की तुलना को दर्शाया गया है। इस गीत के माध्यम से एक नए अंदाज के जरिए लोगों का दिल जीतने की कोशिश की है, जिसे खासकर युवा वर्ग खूब पंसद कर रहा है। यूट्यूब में पोस्ट करने के बाद अब तक 26655 अब तक इस गीत को देख सुन चुके हैं। वहीं, इसे देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

अंकित बताते हैं कि अपनी भाषा, परंपराओं को बचाने के लिए हमें सबसे पहले स्वयं इन से जुड़ने की आवश्यकता है, फिर अपने परिवार जनों व बच्चों को इससे जोड़ने की जरूरत है। पहाड़ों का खान पान, भाषा रीति-रिवाज, गीतों, नृत्य, कला, वेश भूषा को अपना कर शहरों मे भी संयुक्त होकर रहकर सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके अलावा गीत संगीत द्वारा अपनी भाषा, लोक संस्कृति, परंपराओं को जीवित रखना एक सशक्त माध्यम है।