जल्द ही गूगल पर बदलती नजर आएगी बरनाला जिला की तस्वीर

विकास से पछड़े रहे बरनाला शहर बनेगा नमूने का शहर : केवल सिंह ढिल्लों

करन अवतार। बरनाला

पंजाब के शहर बरनाला की तस्वीर जल्दी ही गूगल पर बदलती दिखाई देगी, जो सपना शहरवासियों ने वर्षों पहले लिया था वह साकार हो सकेगा। इस बारे में कांग्रेस के पहली कतार के नेता केवल सिंह ढिल्लों ने शहर को नमूने के तौर पर बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से विशेष बातचीत की है। गौरतलब हो कि शहर की दो इमारतों का जो नक्शा तैयार करवाया जा रहा है उससे शहर वासियों को ही नहीं दूर-दराज से आने जाने वालों के लिए भी कारगार सिद्ध हो सकेगा।

शहर की बदलने वाली तस्वीर के बारे में जानकारी देते हुए नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन मक्खन शर्मा ने बताया है कि महाराजा अग्रसैन चौक के नजदीक बने सदर थाना को दूसरी जगह पर तब्दील करके वहां आलीशान मार्केट का निर्माण होगा। शहर की पार्किंग की समस्या का समाधान करने के लिए वहां बेसमैंट तैयार की जाएगी। उसके साथ ही इमारत की पहली मंजिल पर भी पार्किंग का निर्माण होगा, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर मार्केट बनेगी।

इस जगह की विशेष बात यह होगी कि अगर किसी ने दो-तीन दिनों के लिए गाड़ी खड़ी करनी होगी, तो उनके लिए पहली मंजिल पर निर्मित होने वाली पार्किंग में विशेष प्रबंध होगा, जिसका नक्शा मुंबई, पूना, दिल्ली, जैपुर जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर विदेशी आर्किटेक्चर से तैयार करवाने के लिए संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि थाना सदर की इमारत का निर्माण डीएसपी कार्याल्य के पास किया जा रहा है।

चेयरमैन मक्खन शर्मा का कहना है कि नगर सुधार ट्रस्ट के अधीन पड़ते तीन पॉश क्षेत्र जिनमें 16 एकड़, 22 एकड़ और 25 एकड़ शामिल हैं। वर्ष 1990 के दौरान बनी सडक़ें बिखरती ही रही हैं। वर्षों से प्रभावित रहने के बावजूद पिछली सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं करवाए, परंतु अब इन इलाकों की सडक़ों का ही निर्माम नहीं होगा, बल्कि लाईटों, पानी, और सिवरेज के प्रबंध भी व्यापक किए जाएंगे।

मिटेगा पिछड़ेपन का दाग
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की दाहिनी बाजू और विकासपुरुष के नाम से जाने जाते वरिष्ठ कांग्रेसी नेता केवल सिंह ढिल्लों का कहना है कि बरनाला शहर पर पिछड़ेपन का जो दाग लगा हुआ है, वह जल्दी ही मिटा दिया जाएगा। बरनाला शहर प्रदेश का ही नहीं पूरे देश का ख़ूबसूरत शहर कहलाएगा। उन्होंने कहा कि पीजीआई, डीएमसी, सीएमसी जैसा एक बड़ा अस्पताल बरनाला शहर के अंदर जल्दी ही स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए मुख्यमंत्री पंजाब ने लगभग हां कर दी है।