जल्द होगा बंजार अस्प्ताल का कार्य : सुरेंदर शौरी

कांग्रेस सरकार ने चुनावो के चलते किया था शिलान्यास

मनीष ठाकुर। कुल्लू

उपमंडल बंजार के मुख्यालय में बन रहे अस्पताल भवन निर्माण मामले में बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया है। बंजार अस्पताल के भवन निर्माण मामले में दस्तावेज प्रक्रिया कांग्रेस अपने कार्यकाल में पूरी नहीं कर पाई, जिसके चलते अस्पताल का निर्माण कार्य लेट हुआ। उपमंडल बंजार के हजारों लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने वाले बंजार अस्पताल के भवन निर्माण पर भी जहां बीते दिनों कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधा था।

वहीं, स्थानीय विधायक ने भी कांग्रेस के सभी सवालों का करारा जवाब दिया है। स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि उनके वोट लेकर अस्पताल भवन के बयान पर कांग्रेस सरासर झूठ बोल रही है। कांग्रेस सरकार ने चुनाव से करीब 4 माह पहले ही इसका शिलान्यास करवाया था और इस भवन के निर्माण संबंधी कोई भी दस्तावेज पूरे नहीं किए थे।

क्योंकि उन्हें चुनावों में जनता से हमदर्दी लेनी थी, जब वह विधायक चुनकर आए, तो पता चला कि इस अस्पताल भवन के ड्राइंग का काम भी अधूरा है और वहां बिजली के ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करवाने के लिए भी उन्होंने कोई प्रयास नहीं किया था। ऐसे में उन्होंने वहां से बिजली का ट्रांसफार्मर भी अपने दम पर शिफ्ट करवाया और उनके ड्राइंग का कार्य पूरा किया। कांग्रेसी अपने कार्यकाल में ही इस भवन के निर्माण संबंधी अन्य प्रक्रिया को भी पूरा करते, तो शायद आगे भवन जनता को समर्पित होता।

विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि कांग्रेस सरासर झूठ बोल रही है और उनकी नाकामी के कारण अभी तक अस्पताल का भवन नहीं बन पाया। अब उन्होंने इस मामले में सभी प्रक्रिया को पूर्ण करवाया है और भवन का निर्माण कार्य चला हुआ है। जल्द ही पूरे भवन के चारों ब्लॉकों को तैयार करवाया जाएगा, ताकि बंजार की जनता को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिल सके।

गौर रहे कि कांग्रेस के पूर्व में प्रत्याशी रहे आदित्य विक्रम ने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अस्पताल भवन के नाम पर जनता से वोट मांगे, लेकिन वह इसका कार्य करवाने में असफल हुए वहीं स्थानीय विधायक ने भी अब इन सभी बातों का जवाब देना शुरू कर दिया है।