सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर एसपी, एडीएम और अन्य अधिकारियों ने किया अंशदान

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। हमीरपुर

सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य पर मंगलवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के उपनिदेशक स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा ने एसपी डॉ. आकृति शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा और जिला मुख्यालय के अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सशस्त्र सेनाओं का झंडा लगाया। झंडा लगाने के साथ ही इन अधिकारियों और कर्मचारियों से वीर सैनिकों तथा उनके परिजनों के कल्याण के लिए अंशदान भी एकत्रित किया गया।

यह भी देखें : स्वस्थ व्यक्ति, राष्ट्र के विकास का मजबूत आधार : पुष्पेंद्र

उपनिदेशक ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस थल सेना, वायु सेना और नौ सेना के उन वीर सैनिकों को समर्पित है जो मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए या विकलांग हो गए। उन्होंने बताया कि वीर सैनिकों तथा उनके आश्रितों के कल्याण के लिए ही हर वर्ष सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। इस दिन लोगों को झंडा भेंट करके उनसे धनराशि एकत्रित की जाती है। यह धनराशि शहीद सैनिकों के परिजनों और विकलांग सैनिकों की सहायता के लिए खर्च की जाती है। इस अवसर पर एसपी ने 1971 के युद्ध की जीत के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर हमीरपुर पहुंची साइकल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।