नादौन थाना को देश भर में सर्वश्रेष्ठ चुनें जाने पर एसपी ने दी बधाई

सुमित राठौर। हमीरपुर

हमीरपुर जिला के नादौन थाना को बर्ष 2019के लिए हिमाचल प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ थाना केंद्र सरकार की तरफ से चुना गया है। हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक ने इसके लिए जिला पुलिस तथा हमीरपुर को बधाई दी है। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के सचिव अजय भल्ला ने नादौन थाना पुलिस को हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रदान किया है।

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि नादौन थाना पुलिस ने पिछले बरस सराहनीय कार्य किया है वर्ष 2019 के लिए यह सम्मान दिया गया है। उन्होंने कहा थाना की पुलिस टीम को बधाई दी है तथा आगामी दिनों में भी टीम से बेहतर कार्य की उम्मीद जताई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने पुलिस थानों को अवार्ड देने का कार्य शुरू किया था जिसके तहत विभिन्न पैरामीटर के तहत बेहतर कार्य करने वाले पुलिस थानों को सम्मानित किया जा रहा है।

आपको बता दें कि नेशनल क्राइम ब्यूरो की देखरेख में इस योजना के तहत पुलिस थानों के कार्य को आता जाता है. इस योजना के तहत महिला सुरक्षा एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य कई धाराओं के तहत किए गए बेहतर कार्यों को आंका जाता है। विभिन्न बिंदुओं पर खरा उतरने के बाद सर्वश्रेष्ठ थाना को यह अवार्ड दिया जाता है।