एसपी ने सिटी चौकी भवन का किया निरीक्षण

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

एसपी बद्दी ने नालागढ़ बाजार में बन रही सिटी पुलिस चौकी का मंगलवार को निरीक्षण किया। उन्होंने नप अधिकारियों से रिपेयर का कार्य जल्द पूरा करने को कहा। जैसे ही रिपेयर का काम पूरा होता है। वैसे ही यहां पर पुलिस चौकी खोल दी जाएगी। उन्होंने वहां पर चल रहे रिपेयर कार्य को लेकर नप अधिकारियों से कार्य की स्थिति जानी। उन्होंने नप अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा को कहा कि जल्द ही रिपेयर कार्य पूरा कराए।

नप अध्यक्ष ने कहा कि दो सप्ताह के भीतर रिपेयर का कार्य पूरा हो जाएगा, उसके बाद यहां पर सिटी पुलिस चौकी खोल दी जाएगी। जैसे की नालागढ़ बाजार में लोगों की आवाजाही अधिक है। वहीं, दाेपहिया वाहन चालक धड़ल्ले से घूमते है। जिससे बाजार में सामान लेने आने वाले लोगों को काफी दिक्कत होती है। यही नहीं बाजार में नशे का कारोबार काफी फलफूल रहा है। यहां पर आए दिन पुलिस नशीले पदार्थ पकड़ रही है।

पुलिस चौकी खुलने से काफी हद तक इन कामों पर लगाम लगेगी। नप अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा ने बताया कि नालागढ़ बाजार में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए बाजार में चौकी का होना बहुत जरूरी हे। इसी के चलते नप ने अपनी पुरानी बिल्डिंग पुलिस को चौकी बनाने के लिए दी है। पुलिस अधीक्षक ने रिपेयर कार्य तेजी से कराने को कहा है, जिससे यहां पर जल्द ही पुलिस चौकी खोली जा सके।