कोरोना की चपेट में एसपी कार्यालय बद्दी और थाना बरोटीवाला, 2 दिन के लिए सील

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

जिला पुलिस बद्दी में आज शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एसपी ऑफिस मे तैनात एक पुलिस कर्मी और पुलिस स्टेशन बरोटीवाला में पुलिस कस्टडी में रखा गया। एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए बताया जा रहा है कि एसपी कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मी तकरीबन तकरीबन सभी अधिकारियों के संपर्क में आया है, जिसके इतिहातन एसपी कार्यालय को सैनिटाइज करवा कर दो दिन के लिए सील कर दिया है और वहीं बरोटीवाला थाना में पुलिस कस्टडी में रखे गए आरोपी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद से ही पुलिस में हड़कंग मचा हुआ है।

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि एसपी ऑफिस में तैनात एक कर्मचारी करुणा संक्रमित पाया गया है और साथ ही बरोटीवाला थाना में धारा 307 के तहत गिरफ्तार एक आरोपी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल पुलिस जिला प्रशासन ने एहितयातन एसपी ऑफिस बददी और पुलिस स्टेशन बरोटीवाला को सेनिटाईज करते हुए आगामी दो दिनों के लिए सील कर दिया है।

Comments are closed.