पंचायत स्तर पर कोरोना जांच के लिए लगाए जा रहे विशेष कैंप

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए चलाए गए हिम सुरक्षा अभियान को बल देने के लिए जिला प्रशासन ने एक और अहम कदम उठाया है। अभियान के तहत प्रशासन कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए जिला की सभी पंचायतों में सोमवार से चरणबद्ध तरीके से विशेष सैंपल एकत्रण कैंप लगाने जा रहा है। जानकारी देते हुए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन का विशेष ध्यान कोरोना टेस्टिंग बढ़ा कर रोग का जल्द पता लगाने पर है। हिम सुरक्षा अभियान के तहत शहरों के बाद अब पंचायत स्तर पर कोरोना जांच के लिए सैंंपल लेने को विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं।

इसे लेकर जिला के सभी 11 स्वास्थ्य खंडों के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है। हर पंचायत को कवर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीमें गठित की गई हैं। सोमवार से कैम्प लगने शुरु हो गए हैं। उन्होंने लोगों से आगे आकर कोरोना जांच करवाने का आग्रह किया है। जनता से अपील की कि वे गांवों में आने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीमों को पूरा सहयोग दें।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों को यह अधिकार रहेगा कि वे स्वास्थ्य दृष्टि से ज़रूरी होने पर कोरोना जांच के लिए किसी का भी सैंपल ले सकेंगी। बता दें इससे पहले 12-13 दिसंबर हिम सुरक्षा अभियान के तहत मंडी, नेरचौक और सुंदरनगर शहर में सैंपल एकत्रण कैंप लगाए थे।

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि विशेष सैंपल एकत्रण कैंप के जरिए लोगों को उनके घरद्वार के समीप अपना सैंपल देने की निशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इन विशेष कैंप में आकर कोरोना टैस्ट करवाएं, ताकि समय पर ईलाज से किसी भी प्रकार के खतरे को टाला जा सके।