पोस्टल बैलेट मतदान को 20 अक्तूबर से चलेगा विशेष अभियान : एसडीएम

घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को 6 टीमें गठित, 1373 पात्र मतदाता करेंगे मतदान

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि मंडी लोकसभा उपचुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ-साथ दिव्यांगजनों एवं कोविड 19 पॉजिटिव मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई है। जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित 1373 पात्र मतदाताओं के लिए 20 से लेकर 25 अक्तूबर तक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए 6 टीमों का गठन किया गया है। पहले यह अभियान 16 अक्तूबर से शुरू होना था, लेकिन किन्हीं प्रशासनिक कारणों के चलते यह शुरू नहीं हो पाया था।

एसडीएम आज पोस्टल बैलेट मतदान को लेकर गठित टीमों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पोस्टल बैलेट मतदान को लेकर 1373 पात्र मतदाताओं ने फार्म 12डी भरकर सहायक निर्वाचन अधिकारी को संबंधित बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध करवाए हैं। अब इन सभी पात्र मतदाताओं के लिए 20 अक्तूबर से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जो आगामी 23 अक्तूबर तक जारी रहेगी। इस बीच किसी कारणवश छूटे हुए मतदाताओं की पोस्टल बैलेट मतदान प्रक्रिया को 24 व 25 अक्तूबर को पूरा किया जाएगा। साथ ही बताया कि जिन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट मतदान की सुविधा उपलब्ध हो गई है, अब ऐसे मतदाता सामान्य तौर पर मतदान केंद्र में जाकर ईवीएम के माध्यम से मतदान नहीं कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट मतदान के निर्धारित शेड्यूल को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी साझा कर लिया गया है, जिसके तहत संबंधित पोलिंग टीमें पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया को पूर्ण करवांएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान दो मतदान अधिकारी, एक पुलिसकर्मी, माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ-साथ संबंधित मतदान केंद्र के सेक्टर अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं संबंधित बीएलओ मौजूद रहेंगे। इस दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित बनाने को पोस्टल बैलेट मतदान की तमाम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।

डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से पोस्टल बैलेट मतदान प्रक्रिया को निर्धारित शेड्यूल के तहत पूर्ण करवाने के लिए अपना संपूर्ण सहयोग प्रदान करने का भी आह्वान किया है। साथ ही सभी पात्र मतदाताओं से अपने-अपने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने का भी विशेष आग्रह किया है, ताकि पोस्टल बैलेट मतदान में ज्यादा से ज्यादा पात्र मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। बैठक में कानूनगो निर्वाचन तेज सिंह ठाकुर ने पोस्टल बैलेट मतदान दलों को मतदान की तमाम प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।