सरकाघाट में पीठासीन, सहायक पीठासीन अधिकारियों का दूसरा चुनावी पूर्वाभ्यास संपन्न

नरेश कुमार। भांबला (जाहू)

मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव हेतु  नियुक्त पीठासीन, सहायक पीठासीन  एवं मतदान अधिकारियों तथा आरक्षित कर्मचारियों का दूसरा चुनावी पूर्वाभ्यास आज स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में आयोजित किया गया। सहायक  निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सरकाघाट राहुल जैन ने इस अवसर पर बताया कि चुनावी पूर्वाभ्यास में सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को लोकतंत्र के  इस पर्व को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग देने तथा चुनाव संबंधी दिशा-निर्देशों तथा नियमों का पालन करने को कहा।

उन्होंने कोरोना नियमों का पालन सुनिश्चित करने को भी कहा। पूर्वाभ्यास में इलैक्शन ड्युटी सर्टीफिकेट भी वितरित किए गए तथा अंतिम चुनावी रिहर्सल के लिए सभी मतदान कर्मियों को विधानसभा क्षेत्र भी आवंटित कर दिए गए। पूर्वाभ्यास में ईवीएम डेमो काउंटर भी स्थापित किया गया था, जिसमें सभी उपस्थित मतदान कर्मियों को तमाम मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि पीठासीन, सहायक पीठासीन अधिकारियों का तीसरा व अंतिम पूर्वाभ्यास 27 अक्तूबर को होगा। सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से संबंधित सभी मतदान कर्मी अपने-अपने आबंटित विधानसभा क्षेत्र में रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने बताया कि 28 अक्तूबर की सुबह चुनावी दल रवाना कर दिए जाएंगे। रिहर्सल में तीन सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा 11 सैक्टर आफिसर भी शामिल थे।