झिकली भेठ में नशा निवारण विषय पर प्रतियोगिता

शुभम सूद। बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय झिकली भेठ में ‘नशा निवारण’ विषय को लेकर आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच नारा लेखन, पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। भाषण प्रतियोगिता में नवमी कक्षा की सिमरन प्रथम, प्रांजलि द्वितीय और दसवीं कक्षा की तन्वी कपूर तीसरे स्थान पर रहीं। आठवीं कक्षा के साहिल भारद्वाज और आठवीं कक्षा की ही तनीषा के विचार भी सराहनीय रहे।

अध्यापक अनुज आचार्य ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया, जबकि मुख्य अध्यापक विनय शर्मा ने छात्रों से सभी प्रकार के नशों से दूर रहने का आह्वान करते हुए उनसे नशे के विरुद्ध अपने घर और आस पड़ोस में लोगों को जागरूक करने की अपील की। इस मौके पर अध्यापक मोनिका गोयल, सिमसा देवी, वंदना कपूर, पुष्पा देवी, अनुज आचार्य, सुरेंद्र शास्त्री, लोत राम और सत्य प्रकाश मौजूद रहे।