हमीरपुर के गलोड़ में 17 को होगी विशेष ग्राम सभा

उज्ज्वल हिमाचल। हमीरपुर

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 जनवरी को नादौन उपमंडल के गांव गलोड़ से प्रदेश सरकार के विशेष कार्यक्रम ‘सरकार गांव के द्वार’ का शुभारंभ करेंगे। इसी दिन ग्राम पंचायत गलोड़ में विशेष ग्राम सभा भी आयोजित की जाएगी। जिलाधीश हेमराज बैरवा ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जहां-जहां ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, वहां की पंचायतों में उसी दिन विशेष ग्राम सभा भी होगी। इसी के तहत 17 जनवरी को ग्राम पंचायत गलोड़ में विशेष ग्राम सभा भी आयोजित की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें