द्रोणाचार्य कॉलेज में बीसीए संकाय के बच्चों के लिए प्रौद्योगिकी पर विशेष व्याख्यान आयोजित

उज्जवल हिमाचल। रैत 

द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रैत में इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज डेवलपमेंट लॉजिक्स प्राइवेट लिमिटेड पर एक अतिथि व्याख्यान का बीसीए विभाग के बच्चों के लिए आयोजन हुआ। जिसमें धर्मशाला के वरुण रत्न में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

वरुण रत्न ने महाराष्ट्र में इंजीनियरिंग की है वहीं छात्र रीतिक राणा ने स्वागत भाषण दिया और मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट किए। मुख्यतिथि ने उभरती प्रौद्योगिकियों पर चर्चा करते हुए कहा कि पहले हासिल किए गए कुछ कौशल तकनीकी कौशल नहीं हैं। वह उन्हें सॉफ्ट स्किल्स, समय के मूल्य और कार्यस्थल नैतिकता के साथ-साथ सिस्टम में काम करने वाले तीन प्रकार के लोगों के बारे में सिखाता है।

यह भी पढ़ेंः  जवाली के डॉ. वरुण धीमान का सहायक प्रोफेसर के रूप में हुआ चयन

उन्होंने छात्रों को अपने समय का मूल्यांकन शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें पायथन और डेटा साइंस जैसे पाठ्यक्रम में अपनी रुचियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं मुख्यतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राचार्य प्रवीण शर्मा, विभागाध्यक्ष राजेश राणा, टीपीओ मेघना, सहित समस्त बीसीए विभाग के बच्चे व शिक्षक मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट रैत

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।