विशेष प्रचार वाहन से लोगों को समझाया जाएगा वोट का महत्व

भूषण शर्मा। नूरपुर
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नूरपुर डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के शानिर्देशानुसार विशेष पुनर्निरीक्षण अभियान चलाया गया है। जिसके तहत 01 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले एवम वोट बनाने से छूट गए पात्र लोगों के वोट 15 दिसंबर, 2020  तक बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 10 दिसंबर, 2020 वीरवार को डेमोक्रेसी वैन के माध्यम से नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को उनके वोट के महत्व के बारे   में जागरूक किया जाएगा। इस दौरान 01 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले एवम वोट बनाने से छूट गए पात्र लोगों के वोट भी मौके पर बनाए जाएंगे।
एसडीएम ने बताया कि  विशेष प्रचार वाहन के द्वारा सुबह 10:30 बजे स्थानीय मिनी सचिवालय में नूरपुर नगर परिषद के तहत आने वाले बीएलओ, सुपरवाइजर मौजूद रहेंगे । इसके पश्चात 11:15 बजे जीएसएस जसूर, 11:45 बजे जीएसएस  जाच्छ, 12:20 बजे जीएसएस सदवां में  लोगों को वोट बारे जागरूक किया जाएगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरणअधिकारी ने बताया कि इसके पश्चात  दोपहर एक बजे  सुल्याली बाज़ार, दो बजे जीएसएस लदोड़ी  हटली में, जबकि सायं 3 बजे  जीएसएस भड़वार में उस क्षेत्र के लिए नियुक्त बीएलओ व सुपरवाइजर तथा लोगों  के बीच यह प्रचार वाहन उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान संबंधित क्षेत्रों के लिए नियुक्त बीएलओ, सुपरवाइजर  तथा लोग उपस्थित रहेंगे, ताकि किसी भी भीड़भाड़ से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी के लिए मास्क पहनना, उचित शारीरिक दूरी तथा कोविड़ की अन्य हिदायतों का विशेष ध्यान रखना जरूरी होगा।