16 अगस्त से चलेगा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष पुनःनिरीक्षण अभियानः SDM नुरपूर

पहली अक्तूबर को 18 साल की आयु पूरी करने वाले पात्र युवाओं के बनेंगे वोट।

विनय महाजन। नुरपूर

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर नुरपूर विधानसभा क्षेत्र में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष पुनःनिरीक्षण अभियान 16 अगस्त से 11 सितंबर तक किया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम अनिल भारद्वाज ने आज शुक्रवार को स्थानीय नगर परिषद हाल में बीएलओ के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन सभी मतदान केंद्रों, निर्वाचन कार्यालय में 16 अगस्त से 11 सितंबर तक निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगा। इसके लिए दावे व आक्षेप प्राप्त करने के लिए 27 तथा 28 अगस्त, तीन तथा चार सितंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। दावे तथा आक्षेपों का निपटारा 26 सितंबर तक किया जाएगा। इसके पश्चात् दस अक्तूबर को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पहली अक्तूबर को आधार तिथि मानते हए इस दिन 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं के नाम भी मतदाता सूची में दर्ज होंगे। उन्होंने सभी पात्र लोगों से अपने-अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने का आह्वान किया है। इससे पहले निर्वाचन कानूनगो संजय शर्मा ने फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनःनिरीक्षण अभियान के बारे में बीएलओ को विस्तार से जानकारी प्रदान की।