राजकीय आर्य कॉलेज में ‘सड़क सुरक्षा नियमों’ पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के प्रांगण में विषय ‘सड़क सुरक्षा नियमों’ पर सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सड़क सुरक्षा नियमों तथा सावधानियों के बारे में जानकारी से आरंभ हुई।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश शर्मा, डॉपीएल भाटिया तथा सड़क सुरक्षा क्लब के समन्वयक डॉ. दिलजीत सिंह द्वारा इस विषय पर अपने विचार रखे गए। इस प्रतियोगिता में कुल 11 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

सड़क सुरक्षा नियमों की भाषण प्रतियोगिता के कुल प्रतिभागियों में से पायल देवी (बी.ए. तृतीय वर्ष) ने प्रथम स्थान, बंधु भारद्वाज (बी.ए. तृतीय वर्ष) ने द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान संयुक्त रूप से दो विद्यार्थियों नितीश राणा (बी.ए. तृतीय वर्ष) व रुचिका (बी.कॉम. तृतीय वर्ष) द्वारा हासिल किया गया।

यह भी पढ़ेंः नवर्निवाचित उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का दो दिवसीय दौरा अपने प्रवास पर

इस अवसर पर ‘सड़क सुरक्षा क्लब’ के सदस्य प्रो. रीमा कुमारी, डॉ. सुरेश चौधरी, प्रो. संजय कुमार, प्रो. शिवकुमार, प्रो. पर्ल बक्शी, प्रो. यदुविंदर गिरी तथा अन्य शिक्षक वर्ग साथियों में प्रो. सीमा ओहरी, प्रो. मधु बाला, प्रो. किरण बाला, प्रो. शशि बाला व शिवानी आदि मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।