गढ़गांव स्कूल के अभिभावक अपने खर्चे पर रखेंगे शिक्षक

Parents of Garhgaon school will hire teachers at their own expense
गढ़गांव स्कूल के अभिभावक अपने खर्चे पर रखेंगे शिक्षक

जोगिंद्रनगरः गढ़गांव स्कूल में पढ़ रहे नौनिहालों के अभिभावक अपने पैसे से स्कूल में शिक्षक की तैनाती करेंगे। यह निर्णय शनिवार को आयोजित स्कूल प्रबंधन कमेटी की बैठक में लिया गया। इस मौके पर अभिभावकों ने अपने पैसे से एक शिक्षक तैनाती करने के साथ-साथ प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग उठाई कि आगामी समय में जब भी शिक्षकों की भर्ती होगी।

यह भी पढ़ें : तीनों स्तंभों को बांध कर रखता है हमारा संविधान-डॉ. विशाल शर्मा

तो गढ़गांव स्कूल में एक और शिक्षक की तैनाती की जाए ताकि नौनिहालों की पढ़ाई सुचारू रूप से हो सके। इसके साथ ही अभिभावकों ने बीते समय में एक जेबीटी शिक्षक तैनात करने पर प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग का आभार भी जताया। स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि बीते करीब दो साल से स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं था और स्कूल को विभाग द्वारा डेपुटेशन के सहारे चलाया जा रहा था, जिसके चलते नौनिहालों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई, जिससे बच्चे पढ़ाई में काफी पिछड़ गए हैं।

उन्होंने कहा कि हाल ही में स्कूल को एक शिक्षक मिलने से कुछ हद तक राहत मिली है लेकिन एक शिक्षक को पांच-पांच कक्षाओं की पढ़ाई बेहतर ढंग से करवाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि बच्चों की बेहतरी को देखते हुए बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार द्वारा एक अन्य शिक्षक की तैनाती नहीं की जाती तब तक एसएमसी के माध्यम से शिक्षक रखा जाएगा। बैठक में स्कूल प्रभारी प्यार चंद सकलानी, एसएमसी की सदस्य नीलमा देवी, गुलाब सिंह, सोमपत्ति, राजकुमारी, लता देवी व रमेश कुमार मौजूद रहे।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।