रेनबो स्कूल में वार्षिकोत्सव की धूम

Celebration of Annual Day at Rainbow School

नगरोटा बगवांः रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव 26 व 27 नवंबर को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसका थीम ट्वेंटी ईयरज़ ऑफ एक्सीलेंस था। कार्यक्रम में पहले दिन उच्च शिक्षा विभाग धर्मशाला की डिप्टी डायरेक्टर रेखा कपूर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर रमण डोगरा तथा स्कूल की पूर्व छात्रा डॉक्टर रिंकी पटियाल भी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर रेनबो ग्रुप ऑफ स्कूल्ज़ दिल्ली व हिमाचल के डायरेक्टर डॉ. जे.आर. कश्यप, प्रधानाचार्य डॉ.छवि कश्यप, रेनबो ग्रुप ऑफ स्कूल्ज़ की पहली महिला सुनीता कश्यप व मीनाक्षी कश्यप ने मुख्य अतिथि को पुष्प वृंद भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का आगाज़ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। पहले दिन कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा चौथी तक के बच्चों ने भाग लिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति दुर्गा स्तुति (शास्त्रीय नृत्य) द्वारा की गई। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने मुख्य अतिथि, अन्य गणमान्य व्यक्तियों व अभिभावकों का स्वागत किया। प्री नर्सरी के नौनिहालों ने चक धूम-धूम गाने की धुन पर नृत्य प्रस्तुत किया।

नर्सरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने इंग्लिश विंग्लिश, फर्स्ट डे ऑफ़ स्कूल गानों की धुन पर अपनी अपनी प्रस्तुतियां देते हुए खूब तालियां बटोरी। कक्षा के जीके नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्कूल के यह दिन टुकर-टुकर गाने की धुन पर नृत्य करके दर्शकों का मन मोह लिया।

यह भी पढ़ेंः प्रताप वर्ल्ड स्कूल में हुआ एडवेंचर कैंप का आयोजन

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने स्कूल की वार्षिक उपलब्धियों के विषय में अवगत करवाते हुए बताया कि हमारा स्कूल शैक्षणिक स्तर पर ही नहीं बल्कि जिम्नास्टिक, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग, क्रिकेट इत्यादि गतिविधियों पर अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करवा रहा है।

उन्होंने आगे यह भी बताया कि रेनबो स्कूल प्रबंधन सोना, जकूज़ी जैसी विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध करवा रहा है जो कि प्रदेश भर में अन्य किसी शिक्षण संस्थान में उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने इसका श्रेय स्कूल के निदेशक डॉ.जे.आर. कश्यप को देते हुए कहा कि यह सब उनके आशीर्वाद, दूरदर्शिता और अथक प्रयासों से ही संभव हो सका है।

कक्षा पहली के बच्चों द्वारा सुनो बच्चों उठाओ बस्ता, वी लाइक टू पार्टी डैडी गाने की तुम पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा पहली के बच्चों ने आज है संड, तेरी मिट्टी आदि गानों पर थिरकते हुए दर्शकों की वाहवाही लूटी।कार्यक्रम के चलते कक्षा तीसरी के बच्चों ने सीटी मार दे आयो रे मारो ढोलना गाने की धुन पर नृत्य कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कक्षा चौथी के छात्रों द्वारा गणेश स्तुति, उड़े दिल गाने पर नृत्य किया गया। कक्षा पांचवी के बच्चों द्वारा रामायण की बड़ी ही सुंदर व मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने बच्चों अभिभावकों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों ने बहुत ही सुंदर, मनमोहक व रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने बच्चों के कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की और कहा कि बच्चों को इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए जिससे उन्हें मंच पर आने का सुनहरा मौका मिलता है व उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के चलते बच्चों ने फोक डांस जर्मन डांस ए.टी.एल., प्रेरक आइटम निर्देशक को समर्पित, रिजल्ट और प्लेसमेंट डांस आदि भिन्न-भिन्न प्रस्तुतियां बच्चों द्वारा दी गई जिसका सब ने खूब लुत्फ उठाया।

स्कूल के निर्देशक डॉ. जे.आर.कश्यप, रेनबो ग्रुप ऑफ स्कूल्ज़ की पहली महिला सुनीता कश्यप, प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप व मीनाक्षी कश्यप द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल , टोपी व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि द्वारा कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के मेधावी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए उन्हें मेडल प्रदान किए गए। साथ ही उन्होंने स्कूल की पूर्व छात्रा डॉक्टर रिंकी पटियाल को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटिव हैड मधु चौधरी ने मुख्य अतिथि, अन्य गणमान्य व्यक्तियों व अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपना कीमती समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

संवाददाताः ब्यूरो नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।