‘स्वीप कार्यक्रम्‘ के तहत समझाया जाएगा वोट का महत्व

Importance of vote will be explained under 'Sweep Program'
‘स्वीप कार्यक्रम्‘ के तहत समझाया जाएगा वोट का महत्व

नूरपुर:- निर्वाचन अधिकारी, एसडीएम अनिल भारद्वाज ने जानकारी दी है कि विधानसभा क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को उनके वोट का महत्व समझाने और शत प्रतिशत मतदान करने के बारे में जागरूक करने के लिए 12 से 24 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग : केंद्र सरकार ने हाटी समुदाय को दिया जनजातिय दर्जा

जिसमें निर्वाचन कार्य में तैनात अधिकारियों द्वारा बूथ स्तर पर लोगों को वोट का महत्व समझाने के साथ ईवीएम के द्वारा वोट डालने की सम्पूर्ण प्रक्रिया समझाई जा रही है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज वीरवार को तीन टीमों द्वारा चकवन , बासा, थोड़ा, भलून, बारल, कोपड़ा, खज्जियाँ, नियाड़ के साथ-साथ हटली एक व दो कोटपलाहड़ी, टिका नगरोटा में मतदाताओं को वोट का महत्व समझाया गया।

उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को बरमोली, खेल, खज्जियाँ एक व दो, मांऊ, जौंटा, मनकोट, भड़वार के अतिरिक्त रिन्ना, बाण, हार तथा बागनी में मतदाताओं को बूथ स्तर पर जागरूक किया जाएगा। जबकि 17 सितंबर को खैरियां एक व दो मिंझग्रा, संझूड़, भोलठाकरां तथा डमोह में स्वीप कार्यक्रम होंगे।

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान में लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।