स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने जीता कराटे में एक्सीलेंस अवार्ड

Scholar International School students won Excellence Award in Karate
प्रतियोगिता में स्कॉलर के छात्रों ने दो गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर मेडल, सात कांस्य पदक किए हासिल

कांगड़ा : स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल घुरकड़ी में ओपन हिमालय कप कराटे चैंपियनशिप का आयोजन जापान शिकाकाई कराटे टू इंडिया के सौजन्य से किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने दो गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर मेडल, सात कांस्य पदक हासिल किए।

यह भी पढ़ें : जेबीटी प्रशिक्षुओं ने शिक्षा विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा, डीसी कुल्लू को सौंपा ज्ञापन

बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों को एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। प्रतिभागी छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए यह अवार्ड जीता। भविष्य में भी छात्रों के सर्वांगीण विकास के इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। स्कूल मैनेजमेंट की सभी सदस्यों ने इन छात्रों को बधाई दी और प्रिंसिपल आरती शर्मा ने भी छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

संवाददाता : अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।