जेबीटी प्रशिक्षुओं ने शिक्षा विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा, डीसी कुल्लू को सौंपा ज्ञापन

JBT trainees opened front against education department in Dhalpur, submitted memorandum to DC Kullu
जेबीटी प्रशिक्षुओं ने ढालपुर से डीसी आफिस तक निकाली रैली

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में जरड़ स्थित डाइट के जेबीटी और डीएलएड प्रशिक्षुओं ने जिला मुख्यालय कुल्लू में रैली निकाली। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जेबीटी प्रशिक्षुओं ने सबसे पहले कालेज गेट से लेकर कलाकेंद्र, ढालपुर चौक होते हुए डीसी कार्यालय तक रैली निकाली। प्रशिक्षुओं ने अपनी मांगों को लेकर डीसी कुल्लू को ज्ञापन सौंपा। जबकि इससे पहले भी जेबीटी प्रशिक्षुओं ने पिछले मंगलवार को डाइट में धरना-प्रदर्शन किया था। प्रशिक्षु छात्रों का कहना है कि यह प्रदर्शन प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की टेट अधिसूचना के खिलाफ किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : मंडी सहित इन जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

गौरतलब है कि डीबीटी टेट भर्ती में बीएड डिग्री धारकों को भी एंट्री दी गई है। इसका जेबीटी प्रशिक्षु कड़ा विरोध कर रहे हैं। जेबीटी प्रशिक्षुओं का कहना है कि बीएड डिग्री धारकों की एंट्री से जेबीटी डिग्री धारकों की दिक्कतें बढ़ी हैं। ऐसे में जेबीटी, डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इस अधिसूचना के खिलाफ जेबीटी प्रशिक्षु और जेबीटी, डीएलएड संघ न्यायालय में जाने को तैयार हैं। छात्रों का कहना है कि वह सरकार से अपनी मांगों को मनवा कर ही रहेंगे।

संवाददाता : ब्यूरो कुल्लू

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।