MCM DAV कॉलेज कांगड़ा में रामायण के विषय पर हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

इस भाषण प्रतियोगिता में कुल 22 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की

कांगड़ाः एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में मंगलवार को संस्कृत विभाग के सौजन्य से वर्तमान में रामायण की प्रासंगिकता विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। सभागार में पहुंचने पर संस्कृत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अरूणदीप शर्मा ने मुख्य अतिथि का विधिवत रूप से औपचारिक स्वागत किया ।

इस भाषण प्रतियोगिता में कुल 22 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। निर्णायक की भूमिका का निर्वहण डॉ. सीमा देवी, डॉ. शैलजा ठाकुर, प्रो. चमन सिंह ठाकुर और डॉ. शिल्पा सूद ने किया । इस भाषण प्रतियोगिता में तनीषा छाबड़ा ने प्रथम स्थान, दिशिता ने द्वितीय स्थान, आशिमा गुलेरिया ने तृतीय स्थान और सत्यम संदल ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया और कहा कि रामायण हमारा आदर्श ग्रंथ है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हमारे आदर्श पुरूष हैं और भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेकर हम अपने जीवन को और भी सुंदर बना सकते हैं।
इसके साथ ही प्राचार्य महोदय ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास की भावना पैदा होती है और ज्ञान का प्रचार-प्रसार भी होता है।

कांगड़ा ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।