व्यास पुल पर बने स्पीड ब्रेकर नुमा गड्ढे दे हादसाें काे न्याैता

एमसी शर्मा। नादौन

धर्मशाला में चल रही भाजपा की बैठक के दौरान नादौन से होकर अधिकांश भाजपा नेताओं व सरकार के मंत्रियों का आना-जाना लगा रहा। इस बीच कई माह से नादौन व्यास पुल पर बने हुए एक स्पीड ब्रेकर नुमा गड्ढे को आनन-फानन में समतल तो कर दिया गया, परंतु पुल के ऊपर सड़क मार्ग की जर्जर हालत ज्यों की त्यों बनी हुई है। इस गड्ढे की मरम्मत के लिए स्थानीय लोग करीब 6 माह से गुहार लगा रहे हैं। क्योंकि यहां कई दोपहिया वाहन चालक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। वहीं, कई वाहनों को भी क्षति पहुंच चुकी है।

इतना ही नहीं एसडीएम नादौन विजय धीमान भी इस समस्या का कड़ा संज्ञान ले चुके हैं और उन्होंने स्वयं पहल करके इस स्थल की मरम्मत के लिए विभाग को पत्र लिखा है, परंतु आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों अजय, विजय, रामस्वरूप, सुदर्शन सिंह, योगराज, तरुण, महेश, नीलम, शम्मी व मधुकर आदि ने बताया कि नादौन से ज्वालाजी की ओर जाते समय जैसे ही पुल आरंभ होता है, उस स्थल पर सड़क उखड़ी होने के कारण एक स्पीड ब्रेकर नुमा गड्ढा बन गया था।

सड़क से थोड़ा ऊंचा होने के कारण गाड़ियों से टकराने के चलते इन्हें नुकसान पहुंचता रहा। वहीं, कई लोग यहां गिरकर घायल भी हो चुके हैं। क्योंकि सीधी सड़क होने के कारण तेज गति से वाहन इस स्थल से गुजरते हैं। लोगों का कहना है कि वीआईपी लोगों की आवाजाही के कारण इस स्थल को समतल तो कर दिया गया है, परंतु अभी तक भी मरम्मत नहीं करवाई गई है।

लोगों ने इस स्थल का स्थाई समाधान करने की मांग की है। वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा है कि अगर विभाग ने इस समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया, तो विभाग के विरुद्ध संघर्ष के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस संबंध में एसडीएम विजय धीमान ने बताया कि विभाग को अब दोबारा इस समस्या के समाधान के लिए पत्र लिखा जा रहा है।