राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम में विधायक राकेश जम्वाल ने बतौर मुख्यातिथि प्रतियोगिता मैदान में मौजूद रहकर प्रतियोगिता का आगाज किया। प्रतियोगिता का पहला मैच बिजली विभाग और तकनीकी एकादश के बीच खेला गया। इसमें बिजली विभाग ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तकनीकी एकादश को 27 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। वहीं, दूसरे मैच में जलशक्ति विभाग ने सीआरसी सुंदरनगर को 8 विकेट से हरा दिया। पहले मैच में टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेने के बाद बिजली विभाग ने निर्धारित 15 ओवर में 153 रन बनाए।

इसमें राहुल ने सर्वाधिक 43, दिनेश ने 39 और अनिल कुमार ने 24 रनों का योगदान दिया। तकनीकी एकादश की ओर से सतवीर से 2 और इंद्र व जस्सू ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तकनीकी एकादश की पूरी टीम 126 रनों पर ढेर हो गई। इसमें राकेश ने 69 और अभिषेक ने 16 रन बनाए। इसके कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। बिजली विभाग की ओर से राहुल ने 4 और अनिल ने 2 विकेट चटकाए। पहले दिन के दूसरे मैच में जलशक्ति विभाग ने सीआरसी सुंदरनगर को 8 विकेट से हरा दिया। सीआरसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 92 रन बनाए।

टीम के खिलाड़ी जय ठाकुर के 24 और चमन के 12 रनों को छोड़ अन्य कोई भी खिलाड़ी मैदान पर टिक नहीं पाया। जलशक्ति विभाग की ओर से ठाकुर ने 4 और रजत, विशाल व विनय ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में जलशक्ति विभाग ने दस ओवर में ही मात्र दो विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया। सीआरसी की ओर से अनिल व रवि ने 1-1 विकेट लिया। विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि मेले की खेलकूद प्रतियोगिताओं में इस बार टेबल टेनिस को भी शामिल किया गया है।

मेले में अन्य प्रतियोगिताओं का भी किया जा रहा आयोजन
राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला-2021 की खेल उपसमिति के अध्यक्ष डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि क्रिकेट के अलाव इस बार मेले में कुल 16 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि अन्य प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, कुश्ती, हॉकी, वॉलीबाल, रस्सा-कस्सी, कबड्डी, बेडमिंटन, फुटबाल, शतरंज, खो-खो, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, क्रॉसकंट्री, हैंडबाल और बास्केटबाल शामिल है।