खड्ड में शरारती तत्वों ने फैंका ब्लीचिंग पाउडर, सैंकड़ों जलचर बने काल का ग्रास

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
सुंदरनगर शहर में बीएसएल जलाशय के किनारे सुकेती खड्ड में अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा मछली का शिकार करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर फैंक दिया। इसके कारण खड्ड में सैंकड़ों छोटी-बड़ी मछलियां और जलचर अकाल मौत का शिकार हो गया है। कलौहड़-बीणा वार्ड से पंचायत समिति सदस्य महेश शर्मा ने जब खड्ड में कुछ युवकों को उतर कर ब्लीचिंग पावडर डालते देखा तो उन्हें भगाया। लेकिन इस दौरान वह पावडर खड्ड में फैंक चुके थे, जिसके कारण खड्ड के एक हिस्से में ब्लीचिंग पाउडर घुलने के कारण सांस घुटने से छोटी-बड़ी सैंकडों मछलियां मर गई।
बीडीसी सदस्य महेश शर्मा ने बताया खड्ड में पिछले लंबे समय से अवैध आखेट किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन और पुलिस से मांग की है वह अवैध आखेट करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे। उन्होंने पुलिस प्रशासन सुंदरनगर से दोबारा इस प्रकार के जघन्य कृत्य को लेकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है।