खेलों से बढ़ता है बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन जिला कांगड़ा टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा 12 अक्टूबर 2023 को किया गया। जिसका शुभारंभ स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटिव मेनैजर श्रीमती मधु चौधरी द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में अलग.अलग जिलों के लगभग 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 महिला व पुरुष वर्ग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

अंडर.11 में जॉय प्रथम, विरेन द्वितीय और अकांश व शिवांश तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-13 में दिव्यांश प्रथम, मनन द्वितीय और विरेन व अकांश तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-15 में राघव सूद प्रथम, रूद्रा गुलेरिया द्वितीय और दिव्यांश व मनन तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-17 में नमन प्रथम, श्रीयांश द्वितीय और अथर्व व स्वजन्य तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-19 में नमन प्रथम, श्रीयांश द्वितीय और स्वजन्य तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-11 लड़कियों की प्रतियोगिता में सनाया विजेता रही।

अंडर-13 लड़कियों में रक्षिता प्रथमए सनाया द्वितीय और शब्दपूर्वा व जानवी तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-15 में रुद्रांशी प्रथम, सौम्या द्वितीय और रक्षिता व आशीन तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-17 में रुद्रांशी प्रथमए स्वस्ति द्वितीय और सौम्या व आशीन तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-19 में सौम्या प्रथमए भाग्या द्वितीय और स्वस्ति व रुद्रांशी तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त पुरुष वर्ग में अथर्व प्रथमए नमन द्वितीय और स्वजन्य व श्रीयांश तृतीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ेंः  कर्ज पर कर्ज ले रही सुक्खू सरकार, कहीं नहीं दिख रहा विकास: बिंदल

महिला वर्ग में रुद्रांशी प्रथम, सौम्या द्वितीय और भाग्या व स्वस्ति तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के चलते टेबल टेनिस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर छवि कश्यप ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।

खेल से बच्चों का मानसिक तनाव भी दूर होता है। साथ ही शारीरिक विकास भी होता है और बच्चों में आत्मविश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनकी आगे आने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस उपलक्ष्य पर भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच राकेश जस्सल, इंटरनेशनल कोच रवि आचार्य, जिला कांगड़ा के कोच विक्रम व गुरमीत और टेबल टेनिस के ट्रेज़रर अंकुश मेहरा भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें