खेलों से होता है युवाओं का सर्वागीण विकासः धनीराम शांडिल

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा है कि खेलों से युवाओं में खेल भावना बढ़ती है। वहीं इस से युवाओ का सर्वागीण विकास सुनिश्चित होता है। यह बात स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने सोलन में सरकारी स्कूलों की छात्राओं की राज्य स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कही।

प्रतियोगिता में 535 छात्राएं लेंगी भाग

इस प्रतियोता में प्रदेश के 12 जिलों की करीब 535 छात्राएं भाग ले रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि इस तरह की खेल कूद प्रतियोगिताएं समय समय पर होती रहनी चाहिए इस से युवाओ का सर्वागीण विकास सुनिश्चित होता है। उनहोने कहा कि प्रदेश सरकार खेलो को बढ़ावा देने का भरसक प्रयास कर रही है।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें