मजबूत लोकतंत्र के लिए जरूरी है हर मतदाता की सहभागिता

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला
आज शिमला शहर की स्वीप टीम ने ‘सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल’ संजौली में अपना “सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व मतदाता सहभागिता” अभियान चलाया। जिसमें ’63-शिमला शहरी ‘ विधानसभा की स्वीप टीम के नोडल अधिकारी डॉ० सुरेश कुमार ने चुनाव आयोग द्वारा चलाए जाने वाले इस विशेष कार्यक्रम के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को फॉर्म नंबर 6 ,6(क),7 व 8 की विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों ने बहुत उत्सुकता के साथ चार्ट व पेंटिंग बनाकर तथा नारा लेखन कर मतदान का संदेश दिया।
नोडल अधिकारी ने चुनाव आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांग जनों को घर से मतदान करने सुविधा तथा अन्य मतदाताओं को मतदान केंद्र पर दी जाने विभिन्न सुविधाओं जैसे पीने का स्वच्छ पानी, रैंप आदि के बारे में जानकारी साझा की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनू सूद नोडल अधिकारी मतदाता साक्षरता समूह, अध्यापिकाओं में मधुबाला, अनुराधा, अदिति, दीक्षा, दीक्षा शर्मा, नेहा शर्मा, अनीता, रामरतन व जितेंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें