एफिलेट मार्केटिंग से जुडक़र शुरू करें स्वरोजगार

कांगड़ा के व्यवसायी अश्विनी गुप्ता ने युवाओं को दिखाई राह

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा के व्यवसायी अश्विनी गुप्ता ने युवाओं को स्वरोजगार की राह दिखाई है। अश्विनी गुप्ता एफिलेट मार्केटिंग से जोडक़र उन्हें खुद के पैरों पर खड़ा होने की राह दिखा रहे हैं। अश्विनी गुप्ता ने कहा कि कोरोना संकट के चलते लोगों की नौकरियां चली गईं जिस कारण उन्हें आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिसे देखते हुए उन्होंने यह काम शुरू किया है। इसके तहत स्थानीय स्तर पर लोगों की जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि युवा, महिलाएं इस काम को कर सकते हैं।

क्या है एफिलेट मार्केटिंग

डाटा बेस से प्रामोशनल मेल और लिंक भेजना ही एफिलिएटिड मार्केटिंग है। इसमें लोगों को सभी प्रकार के बैंक अकाउंट, स्टॉक इन्वेस्टमेंट के बारे में जानकारी दी जाती है और कई तरह की कंपनियों के लिए लीड जरेशन भी की जाती है। वहीं लोगों को खाता खोलने के लिए प्रेरित किया जाता है। इसमें बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी शामिल हैं। घर बैठे ही स्मार्टफोन के जरिए इस काम को शुरु किया जा सकता है। सोशल मीडिया के जरिए इसमें लोगों को जोड़ा जा सकता है।

अश्विनी गुप्ता का कहना है कि इस काम के लिए इच्छुक युवा फ्री ट्रेनिंग भी ले सकते हैं। इसके अलावा 7087795793 या ई-मेल meghaventures@ gmail.com पर अधिक जानकारी ली जा सकती है। वहीं वेबसाइट www.megha ventures.com है।

अश्विनी गुप्ता ने कागड़ा में मेघा लीजिंग मार्केटिंग के नाम से आफिस खोला हुआ है जहां पर पहुंचकर अधिक जानकारी ली जा सकती है।