प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने त्रासदी प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया धारकंडी क्षेत्र की भितलु, राबा, घेरा बोनठु खड़ीबेहि, बरलेह, सुखुघाट के क्षेत्राें का दौरा, जो पीछे हुई भारी बारिश के कारण इन क्षेत्राें में घरों का, भूमि का, सड़कों का व बिजली का ज्यादा नुकसान होने के कारण इन क्षेत्राें की जनता का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। खड़ीबेहि में लगभग 10 से 12 घरों को भारी नुकसान हुआ है। पठानिया ने 60 लोगों को निचली खड़ीबेहि और 30 लोगों को अपर खड़ीबेहि में बेघर हुए लोगों को रहने का इंतजाम किया और एक महीने का खाने पीने का इंतजाम भी किया।


पठानिया ने इन क्षेत्राें की जनता के साथ मिलकर उनको हौसला और आश्वासन दिया कि इस दुःख-दर्द को देखते हुए आपकी जो भी समस्याएं हैं, उन्हें जल्द से जल्द जिलाधीश के समक्ष इस रिपोर्ट को सौंपकर कर राहत दिलवाई जाएगी। पठानिया ने कहा कि बड़े दुःख की बात है कि आज बारिश हुए लगभग तीन-चार दिन हो गए, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी इन प्रभावित क्षेत्राें के स्थानीय जनता की सुध लेने कोई नहीं पहुंचा। सरकार ने इन क्षेत्राें की जनता की अनदेखी करके दर्शा दिया है कि मौजूदा सरकार को प्रदेश की जनता से नहीं, बल्कि अपनी सत्ता से प्यार है।
पठानिया में कहा कि घेरा से लगभग 200 मीटर सड़क खड्ड में ज्यादा पानी ज्यादा आने से बह गई हैं और इन क्षेत्राें की जनता को आने-जाने की सुविधा कोई नहीं है। प्रदेश सरकार से यही मांग है कि जल्द से जल्द इनकाे आने-जाने का जो कि दूसरी सड़क है, जो कि बरनेट से घेरा है, उसको बहाल करके इन क्षेत्राें की जनता को आने-जाने की सुविधा बहाल की जाए। आज इन क्षेत्राें में पानी बिजली, सड़क और खाने-पीने की भारी किल्लत हो रही है। पठानिया ने कहा कि जल्द से जल्द इस रिपोर्ट को जिलाधीश महोदय के समक्ष रखा जाएगा और मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द बहाल करवाया जाएगा। इस मौके पर स्थानीय पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, पूर्व प्रधान, पूर्व उपप्रधान, वार्ड पंच और स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

add city hospital