चिकित्सा केंद्र दाड़ी तथा बगली के स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रभाविताें काे दी दवाइयां

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

स्वास्थ्य विभाग आपदा प्रबंधन के तहत निगरानी रखे हुए हैं। जहां भी स्वास्थ्य विभाग की आवश्यकता पड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अपना सहयोग दे रही हैं। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया है। स्वास्थ्य चिकित्सा खंड तियारा के तहत आने वाले प्राथमिक चिकित्सा केंद्र दाड़ी तथा बगली के स्वास्थ्य कर्मियों ने मिलकर
शीला में मूसलाधार बारिश से प्रभावित परिवारों को दवाइयों का वितरण किया। सभी लोगों को दवाइयां उपलब्ध करवाई गई हैं।

यह बोले बीएमओ तियारा
बीएमओ तियारा डॉ. संजय भारद्वाज ने बताया कि बरसात की वजह से पनपने वाली बीमारियों से निजात दिलाने के लिए दो दर्जन से अधिक परिवारों में दवाईयां बाटी गई। इस कार्य के दौरान पीएचसी दाडी़ के डॉ महिल, पीएचसी बगली के डॉ. विपुल, फार्मासिस्ट रजनी, सुरेश, अर्चना, सुमित व सुपरवाइजर वीरेंद्र सहित आशा वर्कर ने काफी सहयोग दिया है। उन्होंने बताया कि दवाइयां इस लिए वितरित की गई हैं, ताकि बरसात से हुए नुकसान के बाद कोई महामारी न फैले।