राज्य शैक्षिक अनुसंधान रोड सेफ्टी पर कर रहा चैप्टर तैयार

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के तहत आने वाले सरकारी स्कूलों में अब जमा एक व दो कक्षाओं में यातायात सुरक्षा पर एक पाठ पढ़ाया जाएगा। जिस पाठ को तैयार करने के लिए राज्य शैक्षिक एवं अनुसधान परिषद सोलन में तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान पाठ्यक्रम को तैयार करने पर चर्चा हुई। इस कार्यशाला में 10 के करीब शिक्षाविदों ने पाठ्यक्रम पर कार्य किया। जिसे आगे दो चरणों की कार्यशाला के बाद पास करके मार्च तक सरकार को भेजा जाएगा ताकि अगले सत्र से जमा एक व दो के पाठ्यक्रम से इसे शुरू किया जा सके।

कार्यशाला की समन्वयक वीना ठाकुर ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान जमा एक व दो के लिए अंग्रेजी विषय में रोड सेफ्टी के पाठ्यक्रम को तैयार किया गया है। जिसके बाद अन्य दो चरणो में कार्यशाला आयोजित करके इसे अंतिम रूप देकर अगले सत्र से शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार यातायात सुरक्षा बारे स्कूली बच्चों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश के बाद ही इस पाठ्यक्रम को तैयार किया जा रहा है।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें