जज्बा हो तो ऐसा…सोनाली ने कर डाली यूजीसी नेट की परीक्षा पास

उज्ज्वल हिमाचल। बैजनाथ

सोनाली कौंडल सुपुत्री विजय कुमार कोंडल जो की बैजनाथ के उस्तेहड़ गांव की रहने वाली हैं। जानकारी के अनुसार सोनाली कौंडल ने हाल ही में हुई यूजीसी नेट की परीक्षा फॉरेंसिक साइंस और क्रिमिनोलॉजी में उत्तीर्ण की है। सोनाली कौंडल ने यह परीक्षा उत्तीर्ण करके पूरे भारत में बैजनाथ व अपने गांव का नाम रोशन किया है।

सोनाली कौंडल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बैजनाथ के ही भारतीय विद्यापीठ विद्यालय से की है। वह अपनी कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों व पने परिवार को देती है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने में डॉ श्वेता शर्मा जो कि पंजाब यूनिवर्सिटी में फॉरेंसिक साइंस की अध्यापिका है। वह भारती जैन जो की पंजाब यूनिवर्सिटी में ही रिसर्च स्कॉलर के प्राध्यापक हैं।

संवाददाताः शुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें