झूठी गारंटियां देकर सत्ता में आई प्रदेश सरकार : पवन काजल

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
विधायक पवन काजल ने कहा कि झूठी गांरटियां देकर सत्ता में आई प्रदेश सरकार के दिन जलद लदने वाले हैं। सरकार बने दस महीने के क़रीब हो चले हैं लेकिन जनता को लुभावने सपने दिखाकर सत्ता सुख भोग रही सरकार अब इन गारंटियों के बारे में कुछ सुनने से भी बचती रहती है।

यहाँ तियारा गाँव में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक पवन काजल ने कहा कि न तो कभी ये गारंटियाँ पूरी होंगी न ही सरकार का कार्यकाल पूरा होगा। महिलाओं को पंद्रह सौ रूपए, बेरोज़गारों को रोज़गार की गारंटी की वारंटी भी पूरी हो गई है। अब तो जनता भी समझ गई है कि कांग्रेस ने सत्ता हथियाने के लालच में उन्हें ठगा है। जनता अब सत्ता बदलने का इंतज़ार कर रही है ताकि सही सरकार के हाथ हिमाचल की बागडोर सौंपा जा सके।

यह भी पढ़ें: प्रदेश में कानून व्यवस्था का निकला जनाजा – वंदना

उन्होंने कहा कि तियारा गाँव की उखड़ी सडक की मरम्मत का टेंडर पूरा हो गया है। दस दिनों के भीतर सडक पर टारिंग का काम शुरू हो जाएगा। इस मौके पर मंडल भाजपा उपाध्यक्ष अशोक कुमार, परमिंदर सिंह हैप्पी, नवीन कुमार, सुमन कुमार, भडियाडा पंचायत उपप्रधान मनोहर लाल, ओंकार चंद, शमशेर मन्हास, विनोद कुमार ,अश्वनी कुमार,सत प्रकाश सोनी, सुभाष कुमार, अजीत, जगजीत काला आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट  कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें