गांव-गांव के विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध: राकेश पठानिया

विनय महाजन। नुरपुर

वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि हर गांव को सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी सभी जरूरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ हर गांव-गरीब का विकास करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। यह विचार उन्होंने आज सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के तहत मिंझग्रां, भोल ठाकरां, रिट उपरली पंचायत के लखनपुर गांव तथा वासा पठानिया में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान दी। इस मौके पर उन्होंने मिंझग्रां पंचायत के डमोह तथा रिट पंचायत के मेहकड़ गांवों का भी दौरा किया तथा विकास कार्यों का जायज़ा लिया। इस अवसर पर प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, एसडीएम अनिल भारद्वाज भी उपस्थित थे। वन मंत्री ने मिंझग्रां में विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि 8 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बन रही द्रढ़नाला. डमोह तथा मिंझग्रां से ठाकुरबस्ती तक 3 करोड़ 50 लाख रुपए की सड़कों के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। इन सड़कों के बनने से इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने बताया कि पंचायत में पानी की समस्या को देखते हुए 50 लाख रुपए व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत में एक ट्यूबवेल लगाया गया है। इसके अतिरिक्त 1 लाख 75 हज़ार लीटर क्षमता का स्टोरेज टैंक तथा पानी की गैलरी बनाई गई है।

उन्होंने बताया कि नागनी से मिंझग्रां पाइप लाइन में सुधार कर इसके आकार को बढ़ा कर पेयजल की आपूर्ति को सुचारू बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस पंचायत के युवाओं के लिए जिम बनाने की सौगात पहले ही दी जा चुकी है। वन मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सभी क्षेत्रों के संतुलित एवम समग्र विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीबोंए समाज के कमजोर वर्गों, दलित, शोषित तथा वंचित वर्गों की सेवा करना राज्य सरकार का एक मात्र उद्देश्य है। राकेश विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं।

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए बजट की समुचित व्यवस्था की गई है तथा विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नही रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सेवा और समर्पण की भावना से कार्य कर रही है। वन मंत्री ने वूल फेडरेशन अध्यक्ष त्रिलोक कपूर द्वारा गद्दी समुदाय के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर बीडीओ श्याम सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस राणा, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता देविंद्र राणा, बिजली विभाग के सहायक अभियंता भूपिंदर सिंह, भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठक, प्रदेश भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया, जनजातीय मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा, वूल फेडरेशन के निदेशक सरदारी लाल, मिंझग्रां की प्रधान सुमन देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायतों के प्रधान उपस्थित रहे।