दुकानों में काम करते मिले 2 नाबालिग, चाइल्डलाइन टीम ने दी दबिश

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। पांवटा साहिब

उपमंडल में चाइल्ड लाइन टीम सिरमौर द्वारा अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान 18 वर्ष से कम उम्र के 2 बच्चों को दुकानों में काम करता हुआ पाया गया। चाइल्डलाइन टीम ने इन्हे रेस्क्यू कर लिया है। जानकारी के मुताबिक चाइल्डलाइन टीम ने 1098 के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर पांवटा साहिब के पुंडीर जूस कॉर्नर में विजिट किया। इस दौरान टीम ने पाया कि वहां एक बच्चा काम कर रहा है, जिसकी आयु 10 वर्ष है। बच्चा पांवटा साहिब के सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ता है, जो कि पांवटा साहिब का मूल स्थाई निवासी है। टीम द्वारा बच्चे को सीडब्ल्यूसी (CWC) के समक्ष पेश किया गया।

यह भी देखें : राष्ट्रहित में हुई कृषि कानूनों की वापसी: वीरेंद्र कंवर

पूछताछ में पता चला कि जूस कॉर्नर वाला बच्चे को महीने के 2000 रूपए की पगार देता था। वहीं, दूसरे मामले में टीम द्वारा एक अन्य दुकान का भी दौरा किया गया। इस दौरान एक 16 वर्ष का बच्चा काम करता हुआ पाया गया। यह बच्चा लगभग 6 घंटे काम करता था और 2 से 3 घंटे रेस्ट कर मालिक इसे 85000 रुपए की पगार देता था।

हालांकि बच्चा सीडब्ल्यूसी (CWC) के समक्ष पेश नहीं किया गया। क्योंकि बच्चे के माता-पिता दिहाड़ी-मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गई हुई थे। जब टीम द्वारा बच्चे की काउंसलिंग की गई, तो उसमें कहा कि वह एसओएस (SOS) के माध्यम से आगे पढ़ाई करना चाहता है।