प्रदेश सरकार का एक साल हो रहा पूरा, धर्मशाला में होगा भव्य समारोह

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

प्रदेश सरकार का 11 दिसंबर को एक वर्ष पूरा होने पर धर्मशाला के पुलिस मैदान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर आज (शुक्रवार) काे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कांगड़ा ने लाेक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेश्वर सिंह मनकोटिया ने की। इस बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार कैबिनेट रैंक सुनील शर्मा उर्फ बिट्टू ने बताैर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने बैठक मेें उपस्थित सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को अपने टिप्स दिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार का 1 वर्ष कार्यकाल पूरा हो रहा है, जिसको लेकर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में 11 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के सभी नागरिक आमंत्रित हैं। वहीं, सुनील शर्मा उर्फ बिट्टू ने कहा कि इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को ले जाने की जिम्मेदारी सभी ब्लॉक अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं की हैं। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कांगड़ा के अध्यक्ष नागेश्वर सिंह मनकोटिया ने कहा कि ब्लॉक कांगड़ा से इस समारोह के लिए लगभग 15 बसेें भेजी जाएंगी, जिसमें हजारों की संख्या में लाेगाें को धर्मशाला कार्यक्रम में पहुंचाया जाएगा।

इस अवसर पर उपस्थित सभी ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार साझा किए और आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने के लिए कहा। मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार सुनील शर्मा उर्फ बिट्टू ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कांगड़ा को और सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं काे कहा कि अभी से ही गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क करें और आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावाें के लिए कांग्रेस को एक मजबूती की तरह तैयार करें, ताकि फिर से प्रदेश में कांग्रेस का झंडा बुलंद हो सके।

यह भी पढ़ेंः नशे से दूर रहकर स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान दें स्वंयसेवी

उन्होंने सभी कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि आने वाले चुवानाें के लिए अपने-अपने स्तर पर तैयार हो जाएं और चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। इस माैके पर ख्याल चद, संंजीव धीमान, देवराज, आशीष, योग राज, संजय कांचा, केवल चाैधरी, पप्पू गिल, संसार, कमलजीत चाैधरी, राजकुमार जस्वाल, रिकी, कांता सरोच सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता इस बैठक में माैजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें