झूठे वायदों क़ो लेकर प्रदेश सरकार क़ो घेराः भाजपा अध्यक्ष रमेश राणा

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर सगंठनात्मक जिला नूरपुर के जिला अध्यक्ष रमेश राणा ने पार्टी कार्यालय मे की प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस सरकार द्वारा झूठे वायदों क़ो लेकर प्रदेश सरकार क़ो घेरा। राणा ने वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा चुनावों के दौरान जनता क़ो जो दस ग्रंटिया देने का वायदा किया गया था। उसको लेकर कांग्रेस सरकार पर तंज कसे। उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार ने दो रूपये किलो गोबर, 100 रूपये किलो दूध, 2 लाख नवयुवकों क़ो नौकरिया, हर महिला क़ो 1500 रूपये देने का वायदा किया था लेकिन सभी वायदे झूठे साबित हुए।

इसी क़ो लेकर नूरपुर भाजपा जिला सरकार का घेराव विधान सभा के बाहर करेंगी। उन्होंने कहा की प्रदेश मे जो आपदा घटी हैं उसे लेकर प्रदेश सरकार भेदभाव कर रही हैं। आपदा के दौरान जगह जगह पर पहाड़ी धसने के कारण लोगों के घर टूट चुके हैं जो आज भी खुले मैदान मे बैठे हैं। राणा ने कहा की पिछली भाजपा सरकार ने डीज़ल व पेट्रोल सस्ता किया था। कांग्रेस सरकार ने आते ही डीज़ल व पेट्रोल महंगा कर दिया गया। सरकार ने लोगों पर बोझ डाल दिया। प्रदेश सरकार ने बिजली के रेट बढ़ाए, बसों के किराए बढ़ाए।

यह भी पढ़ें: उपायुक्त ने बदाऊं में स्वां चेनेलाइजे़शन को वर्षा से हुए नुक्सान का लिया जायजा

अगर कोई महिला पर्स लेकर जाती हैं तो उसका भी किराया लगता हैं। उन्होंने कहा इस समय सड़को का बहुत बुरा हाल हैं। जहाँ भी देखो सडकें टूटी पड़ी हैं, बरसात के बाद सडके ठीक होनी चाहिए थी। जो अभी तक ठीक नहीं हुई हैं। क्रेशर बंद होने के कारण लोग बेरोजगार हो गए हैं। रमेश राणा ने कहा इन्हीं सभी बातों क़ो देखते हुए भाजपा विधानसभा का घेराव करेंगी, सभी मुद्दों क़ो जोर शोर से उठाया जाएगा। इस विधानसभा के घेराव क़ो लेकर सगंठनात्मक जिला नूरपुर से 800 कार्यकर्ता जाएगें। इस मौके पर राजेश काका (जिला महामंत्री) मौज़ूद रहें।

संवाददाता: विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें