प्रदेश सरकार ने सत्ता के लिए बेरोजगार युवकों को दी झूठी गारंटियां : बिंदल

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा की कांग्रेस पार्टी ने सत्ता प्राप्ति के लिए बेरोजगार युवकों को झूठी गारंटियां दी और घर घर में जाकर घोषणा की कि कांग्रेस की सरकार बनते ही एक लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देंगे और उसकी व्याख्या की कि हिमाचल प्रदेश में 67 हजार पद खाली हैं और 33 हजार पद हम नए सृजित करेंगे। इस प्रकार एक लाख बेरोजगारों को पहली कैबिनेट में सरकारी नौकरी देंगे। यह गारंटी वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू, वर्तमान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व सभी कांग्रेस के नेताओं ने घर घर जाकर दी थी।

यह भी पढ़ें : महात्मा गांधी के विचार सम्पूर्ण मानवजाति के लिये प्रेरणास्रोतः गुरसिमर सिंह

डॉ राजीव बिन्दल प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि एक साल होने को आया है, एक लाख तो क्या एक नौकरी भी वर्तमान कांग्रेस सरकार ने नहीं दी और गांधी जयंती के पुण्य दिवस पर 1850 नौकरियां छीन ली गई। पूर्व भाजपा सरकार में कोरोना से लड़ने के लिए युवक, युवतियों को भर्ती किया गया। जिन्होनें भयावह वायरस से लड़ते हुए रोगियों की सेवा की। जिन कोविड रोगियों को उनके परिवारजन भी हाथ नहीं लगाते थे। उनकी सेवा करते हुए अपने जीवन को खतरे में डाला। ऐसे कोविड वारियर्स को नौकरी से निकालने का निंदनीय कार्य कांग्रेस सरकार ने किया है। भारतीय जनता पार्टी 1850 युवकों को नौकरी से निकालने की कड़े शब्दों में भत्र्सना करती है। और प्रदेश की सरकार से यह कहना चाहती है कि इन सभी को अविलंब नौकरी पर लें और एक लाख बेरोजगारों को इसी साल के अंतर्गत सरकारी नौकरी उपलब्ध करवांए।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें