महात्मा गांधी के विचार सम्पूर्ण मानवजाति के लिये प्रेरणास्रोतः गुरसिमर सिंह

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर एसडीएम गुरसिमर सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के मौके पर मिनी सचिवालय में गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एसपी अशोक रत्न ने भी माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। एसडीएम ने कहा कि गांधी जी आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने अपने समय में थे। उनके द्वारा दिये गए सत्य, अहिंसा और त्याग के विचार न सिर्फ देश के लिये बल्कि सम्पूर्ण मानवजाति के लिये प्रेरणास्रोत हैं।

यह भी पढ़ें : चैब्रो नस्ल की मुर्गियां पालने से किसानों की कमाई हुई दोगुनी

उन्होंने सभी लोगों से अपने जीवन में गांधी जी के आदर्शों का अनुसरण करने तथा उनके द्वारा दर्शाए गए मार्ग पर चलने का आग्रह किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सफाई को अपने जीवन का एक अहम हिस्सा बनाने की अपील की। इस अवसर पर एसडीएम ने नगर परिषद के 30 सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, अध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष रजनी महाजन, पार्षद गौरव महाजन, लिपिक सन्नी शर्मा तथा राजीव कुमार उपस्थित रहे।

संवाददाता : विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें